
Uncategorized
ग्राम पंचायत बखतगढ़ चंदवाडिया रोड़ स्थित डीपी के आसपास जल जमाव, पंचायत को अवगत कराए हुवे बीते कई हफ्ते
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – तहसील के ग्राम पंचायत बखतगढ़ का मामला डीपी के आसपास हुआ जल जमाव पंचायत को अवगत कराए बीते कई हफ्ते कोई नहीं ले रहा सुध इस रोड पर दिन भर वाहनों का आवागमन होता है और कई स्कूल वाहन भी गुजरते हैं पैदल चलने वालों के लिए भी यह एक मुख्य मार्ग है इस रोड से स्कूल के बच्चों का भी आना जाना होता है जल जमाव के कारण पैदल चलने लायक भी नहीं बचा रास्ता जल जमाव के कारण पूरे रोड पर फैला कीचड़ और पानी मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा डीपी में करंट फैलता है तो बहुत बड़ी जन हानि हो सकती है ग्राम वासियों ने पंचायत पहुंच कर अवगत करवाया कल से कोई बड़ी हानि होती है तो कौन होगा इसका जवाबदार