
सुशील चौहान
सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की पहल पर जिले के शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के लिए सुविधाजनक डेस्क बेंच की जनसहयोग से उपलब्धता सुनिश्चित करने की मुहित ‘गिफ्ट अ डेस्क’ में बड़ी संख्या में दानदाता सहभागिता कर रहे हैं।
इसी क्रम में गुरूवार 17 जुलाई को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से कौमी एकता कमेटी ने सौजन्य भेंट कर कलेक्टर सुश्री जैन से कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष असलम बाबा ने बताया कि आपके द्वारा शासकीय स्कूलों में डेक्स ए हेल्प का जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है आपकी प्रेरणा से प्रभावित होकर कौमी एकता कमेटी ने पांच कंप्लीट सेट प्रदान करने के लिए कहा कौमी एकता कमेटी के 32 वर्षों से किए जा रहे जनहित कार्यों की कलेक्टर सुश्री जैन ने सराहना की।
इस मौके पर कौमी एकता कमेटी के संरक्षक मो.परवेज अंसारी(गोल्डी), अध्यक्ष असलम बाबा, सहसचिव शंकर लाल डहेरिया, उपाध्यक्ष बरकत खान जी, कोषाध्यक्ष एड.राम राजेश डेहरिया, सदस्य कोमल गढ़पाल, साबिर खान, सामाजिक कार्यकर्ता के.के. यादव आदि उपस्थित रहे.
गिफ्ट अ डेस्क अभियान से जुड़ने के लिए नागरिकगण https://sites.google.com/view/giftdesk/home पर अपना पंजीयन करा सकते हैं तथा पंजीयन उपरांत जिला स्तरीय कॉंल सेंटर से संपर्क किये जाने पर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त लिंक पर स्कूलों, आवश्यक डेस्क की जानकारी के साथ ही फर्नीचर निर्माताओं की सूची भी उपलब्ध है।