Uncategorized

घंसौर विकासखंड पहुंचकर कलेक्‍टर एवं एसपी ने की जनसुनवाई

सुशील चौहान ब्यूरो चीफ भारत संवाद न्यूज़

सुशील चौहान सिवनी / जिलें के सुदूर आदिवासी अंचल वाले घंसौर विकासखंड के आवेदकों की समस्या को सुनने कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार मेहता मंगलवार 01 जुलाई को जनपद घंसौर में आयोजित हुईं विकासखण्डस्तरीय जनसुनवाई पहुँचे।कलेक्टर सुश्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में कुल 143 आवेदकों ने अपनी समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। कलेक्टर एवं एसपी ने प्रत्येक आवेदक को आत्मीयता से सुनकर नियमानुसार निराकरण के हर संभव आवेदन पर कलेक्टर एव एसपी श्री  ने सम्बंधित विभागीय अधिकारी को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक की समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।

कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में आधार केवाईसी पूर्ण न होने से राशन न मिलने की समस्या को लेकर पहुँचे आवेदकों की सुविधा के लिए मौके पर ही ई केवाईसी की व्यवस्था की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिये पहुँचे आवेदिका दयावती, सोनिया, रोहणी, संतोषी, प्रभा और अन्य आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर कलेक्टर सुश्री जैन ने मौके पर ही आवास सर्वे सूची में आवेदकों की नाम होने या न होने की जांच कराई गई। आवेदकों का नाम सर्वे सूची में शामिल होना पाये जाने की जानकारी देने पर सभी आवेदक खुशी-खुशी अपने घर की ओर रवाना हुए।

कलेक्टर  ने जनसुनवाई में आये रेलवे अप्रोच मार्ग के मरम्मत की क्षेत्रीय समस्या के लिए अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी तरह समूह नलजल योजना के निर्माण के दौरान किये गए गड्डे से दुर्घटना की संभावना होने की समस्या के लिए जल निगम के अधिकारियों को तत्काल उक्त गड्डे को भरने के निर्देश दिये गये।

भरण पोषण और पढ़ाई के लिए सहायता देने की गुहार लिए जनसुनवाई पहुँची आवेदिका आरती मरकाम को कलेक्टर सुश्री जैन की संवेदनशीलता के कारण तत्काल राहत मिली। जनजातीय कार्यविभाग द्वारा आरती मरकाम की कक्षा 10 वीं की स्कूल फीस और अध्ययन के दौरान आने वाले समस्त व्यय वहन करने की सहमति दी। इसके अतिरिक्त आवेदिका के ई केवाईसी लम्बित रहने से रुकी छात्रवृत्ति को भी त्वरिक्त रूप से जारी की जाने की कार्यवाही की गई। आवेदिका की 7 वीं कक्षा में अध्ययनरत छोटी बहन कीर्ति मरकाम को छात्रवास में प्रवेश देने की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!