
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
गायत्री पब्लिक स्कूल पिंदोनिया में हरियाली महोत्सव के अवसर पर नन्हे बच्चों ओर शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया,
हरियाली महोत्सव पर बच्चे ओर शिक्षिकाएं हरे रंग के वस्त्र पहनाकर आए,भोजन में भी हरे रंग की सब्जियां बच्चे टिफिन में लेकर आए,आज के इस कार्यक्रम में शबनम खान,मोनिका परमार,मोनिका बोयल,खुशबू परिहार,रजनी प्रजापति,काजल राजपूत,मीना सौराष्ट्रीय,सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे