
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
दुकानदार से शिकायत की तो कहा ओआरएस पिला दो, निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
शाजापुर। हाईवे स्थित एक होटल से खरीदी गई एक्सपायरी डेट की माजा पीने से एक बच्ची की तबियत बिगड़ गई। जब बच्ची के पिता ने इसकी शिकायत दुकान संचालक से की तो उसने ओआरएस पिलाने की सलाह देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकान से एक्सपायरी डेट की माजा जब्त की है।
घटना शाम करीब 5 बजे की है। जब लखन राजपूत ने भरकादेवी नाम की दुकान से 5 से 6 माजा के पैकेट खरीदे थे। जिसे उसने अपनी बच्ची को दिए। जैसे ही बच्ची ने कोल्ड्रिंक पी उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इस पर परिसर उसे निजी अस्पताल में ले गए जहां उसे भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इसके बाद परिजनों ने जब दुकानदार से शिकायत की तो उसने ओआरएस का घोल पिलाने की सलाह दी। इसके बाद परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी। जांच में दुकान पर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी माजा के पैकेट मिले। मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि दुकानदार को डायल 100 की मदद से कोतवाली थाने लाया गया था। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिलहाल में दुकानदार का नाम पता लिखकर उसे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर में लगातार सामने आ रहे मामले
नगर में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्रियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तीन दिन पहले ही शाजापुर में राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने शहर के दो सुपर मार्ट से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामान जब्त किया था। इनमें से एक मार्ट को सील कर दिया गया है। शहर में कई दुकानदार एक्सपायरी और घटिया क्वालिटी का सामान बेच रहे हैं। रविवार को सामने आई घटना में भी एक्सपायरी डेट का सामान मिलने से बच्ची की तबियत बिगड़