
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत थाना परिसर बड़वाह में वृक्षारोपण किया गया।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत थाना परिसर बड़वाह में वृक्षारोपण किया गया।
बड़वाह, 4 जुलाई 2025 — “एक पेड़ माँ के नाम” योजना के तहत आज थाना बड़वाह परिसर में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन मंडल अधिकारी श्री अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन एवं उप वन मंडल अधिकारी श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती अर्चना रावत, थाना प्रभारी श्री बलराम सिंह राठौड़, रेंजर श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप सिंह किन्शुक, डिप्टी रेंजर श्री नरेंद्र सिंह मंडलोई सहित वन विभाग और पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीओपी अर्चना रावत ने आम जन से अपील की वे सभी इस अभियान से जुड़े उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दे।
से
कार्यक्रम के दौरान परिसर में आंवला, चंपा, आम, गुड़हल, कनेर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आमजन में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।