
डॉ. रतन सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन
लखनऊ .संवाददाता अमित चावला
चरक हेल्थ केयर एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी एवं चरक हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा डॉ. रतन कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुण्यस्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाँच एवं दवा वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह शिविर दिनाँक 3 जुलाई 2025, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आदर्श सत्येन्द्र महाविद्यालय, माल, लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें पंजीकरण सहित लगभग (707) बड़ी संख्या में मरीजों एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।
शिविर का मुख्य उद्देश्य, पूज्य डॉ. रतन कुमार सिंह के “एक सेवा, एक संकल्प” के आदर्श को आगे बढ़ाते हुए, आमजन को बीमारियों की प्रारंभिक पहचान, समुचित चिकित्सकीय परामर्श तथा समय पर जाँचों की सुविधाएँ निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर उपलब्ध कराना था।
इस निःशुल्क शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श, दवाइयाँ एवं आवश्यक जाँचें निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, रोगों से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में प्रमुख रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत आने वाले पात्र मरीजों को निःशुल्क उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर चरक हॉस्पिटल के निदेशक मंडल ने जानकारी दी कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ हो सकें।