
चिरायु योजना से लौट रही बच्चों की मुस्कान*
हृदय रोग, कटे-फटे होंठ सहित गंभीर बीमारियों से बच्चों को मिल रहा जीवनदान*
मोहम्मद अकरम की रिपोर्ट
*जिला कोण्डागांव*
*चिरायु योजना से लौट रही बच्चों की मुस्कान*
*हृदय रोग, कटे-फटे होंठ सहित गंभीर बीमारियों से बच्चों को मिल रहा जीवनदान*
*कोण्डागांव, 17 जुलाई 2025/* राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘चिरायु’ जिले के जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को जन्मजात एवं जटिल बीमारियों से निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है, जिससे कई बच्चों का जीवन सुरक्षित हुआ है और परिवारों में खुशहाली लौटी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरायु योजना के अंतर्गत कोंडागांव के कुम्हारपारा के पांच माह के रोनित कोर्राम एवं तहसीलपारा के चार माह की बच्ची का सफल ऑपरेशन 15 जुलाई को रायपुर के मेडिसिन अस्पताल में किया गया। दोनों बच्चे कटे-फटे होंठ की समस्या से पीड़ित थे। सफल सर्जरी के पश्चात अब दोनों स्वस्थ हैं। बच्चों के परिजनों ने शासन द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा के लिए धन्यवाद प्रकट किया। चिरायु योजना के अंतर्गत अब तक जिले के कोंडागांव विकासखंड में 51 बच्चों का हृदय रोग का ऑपरेशन हो चुका है। वहीं टेढ़े-मेढ़े पैरों के 23 बच्चों का, 22 बच्चों के कटे-फटे होंठ का इलाज हुआ है। इसी प्रकार 19 बच्चों की जलने के कारण त्वचा चिपकने की समस्या का सफल उपचार किया गया है।
केन्द्र एवं राज्य शासन बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से चिरायु योजना के माध्यम से न केवल बीमार बच्चों को उपचार उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके परिवारों को आर्थिक परेशानियों से राहत मिल रही है।