
*छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने विनोद चौहान *
संवाददाता तिलक राम पटेल
*छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने विनोद चौहान *
तिलक राम पटेल/भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की किसान कांग्रेस इकाई ने छत्तीसगढ़ में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस का प्रदेश सचिव विनोद चौहान बसना को नियुक्त किया है।
विनोद चौहान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी
यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैच जी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक मिश्रा जी एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री मनोज नचार जी एवं श्री राम मोहन बरुआ जी की अनुशंसा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह खेरा जी एवं संगठन प्रभारी श्री अखिलेश शुक्ला जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश मुकर्जी के अनुमोदन से की गई है। शिर्षनेतृत्व का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।
साथ ही कई पदाधिकारीओ एवं कार्यकर्त्ताओ ने उन्हें बधाई दिया जसमे मुख्यरूप से
पुष्पसागर ताण्डी पीताम्बर चौहान दाऊराम सागर सौदागर मुन्ना चाउमीन चौहान
वीरेंद्र नन्द भोपेश चौहान
मनोहर सींग जटाल झरना चौहान ने उन्हें बधाई दिया
विनोद चौहान ने आभार प्रकट करते हुए कहा की सदैव जन सेवा के लिये तत्पर रहूँगा हमेशा पार्टी के लिये समर्पित रहूँगा