
Uncategorized
छतरपुर जिले में ब्लैक स्पॉट की संख्या में आई कमी, यातायात पुलिस, NHAI, संबंधित विभाग एवं एजेंसियों की सतत कार्यवाही लाई सार्थक परिणाम
मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूर्व में छतरपुर जिले के 9 स्थानों को अति सड़क दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर यातायात पुलिस द्वारा इन चिन्हित स्थानों का लगातार अवलोकन कर संबंधित रोड एजेंसियों के सहयोग से परीक्षण और परिशोधन कार्य कराए गए।
इस ठोस कार्यवाही के परिणामस्वरूप चार प्रमुख ब्लैक स्पॉट अब दुर्घटना की दृष्टि से सुरक्षित हो चुके हैं और वर्ष 2025 में ब्लैक स्पॉट की परिधि से बाहर हो गए हैं। इस उपलब्धि के लिए पुलिस मुख्यालय PTRI द्वारा छतरपुर यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।
इसी क्रम में आज ब्लैक स्पॉट बसारी का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं उनकी टीम तथा यातायात टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण कर स्थल विश्लेषण एवं परिशोधन कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है, जिससे आगामी समय में इस क्षेत्र को भी दुर्घटना-मुक्त बनाया जा सके।
छतरपुर पुलिस का यह सतत प्रयास जनहित, सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।