
बस्ती में 21-22 जुलाई को होगा ऐतिहासिक कांवड़ महोत्सव तैयारियों को मिला संघ व पुलिस प्रशासन का समर्थन
फुटहिया चौराहा, बस्ती 21 व 22 जुलाई भव्य आयोजन
माँ शांति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भव्य व ऐतिहासिक कांवड़ महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर।
महोत्सव से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती के विभाग प्रचारक ऋषि जी का कार्यक्रम स्थल पर हुआ आगमन।
ऋषि जी ने आयोजन की व्यवस्था को सराहा, आयोजकों को दिए निरंतर बड़े आयोजन की शुभकामनाएं।
पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
सुरक्षा, शांति और यातायात प्रबंधन को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन जुटा हर स्तर की तैयारी में।
आयोजन स्थल पर दिखा अनुशासन, भक्ति और सेवा का उत्कृष्ट तालमेल।
बाबा भदेश्वरनाथ के जयघोष से गूंज रहा माहौल, कांवड़ियों में दिखा उत्साह।
संस्था की ओर से समस्त शिवभक्तों, कांवरियों व सम्मानित जनता को सादर आमंत्रण।
दो दिवसीय महोत्सव में भजन, झांकी, सेवा, भंडारा समेत होंगे कई आध्यात्मिक कार्यक्रम।
माँ शांति सेवा संस्थान ने कहा – “हर हर महादेव के उद्घोष के साथ आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है!”
रिपोर्ट. मोहम्मद टीपू
भारत संवाद न्यूज़
बस्ती