Uncategorized

बरुआसागर में आवारा गौवंश से बढ़ रही दुर्घटनाएं: स्थाई गौशाला की मांग

रिपोर्ट – प्रथम श्रीवास्तव 

बरुआसागर , झाँसी | बरुआसागर नगर में आवारा गौवंश की बढ़ती समस्या और उनके सड़कों पर खुलेआम विचरण से हो रही दुर्घटनाओं ने निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। इसी संबंध में, नगर निवासी सरदार मनु सिंह ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर तत्काल गौशाला निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया है।

प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि बस स्टैंड से लेकर कंपनी बाग और पूरे हाईवे तक आवारा गाय और बैल खुलेआम घूमते रहते हैं। इनके कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरदार मनु सिंह ने यह भी बताया कि पूर्व में बरुआसागर में गौशाला का निर्माण किया गया था, लेकिन वर्तमान में वह या तो बंद है या कार्यरत नहीं है, जिससे आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सड़कों पर गौवंश की मौजूदगी के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं, वहीं रात में वाहन चालकों के लिए यह जान का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से अपील की है कि नगर की प्राथमिकता के आधार पर एक व्यवस्थित एवं स्थाई गौशाला का निर्माण कराया जाए। उनका मानना है कि इससे न केवल नगर की व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि बीमार और बेसहारा पशुओं को भी उचित आश्रय मिल सकेगा।

नगर निवासियों का मानना है कि इस गंभीर समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देना आवश्यक है ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़कों पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!