
बरुआसागर के संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन गोस्वामी ने किया कमाल, राष्ट्रीय स्तर पर चयन !
रिपोर्ट ; प्रथम श्रीवास्तव
बरुआसागर ( झाँसी ) | झाँसी के बरुआसागर स्थित संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र आर्यन गोस्वामी ने खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। लखनऊ में हुई सीबीएसई क्लस्टर स्टेट लेवल प्रतियोगिता में आर्यन ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते हैं। इस जीत के साथ ही उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
गोरखपुर के मूल निवासी आर्यन पिछले सात सालों से बरुआसागर में अपने पिता श्री विनोद गोस्वामी के साथ रह रहे हैं, जो नौकरी के चलते यहाँ आए थे। आर्यन इसी संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे हैं। आर्यन के पिता ने कहा उनके बेटे की इस सफलता पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं |
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वैध ने आर्यन की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि आर्यन की इस सफलता में स्कूल का पूरा सपोर्ट रहा है, और इसमें टीचर्स सर्वर खान और अंजना शुक्ला का उसकी प्रेक्टिस में खास योगदान रहा है।
आर्यन ने अपनी जीत का श्रेय अपने स्कूल और शिक्षकों को देते हुए कहा कि वह आगे भी खेल के क्षेत्र में अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं। आर्यन की यह उपलब्धि संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल के लिए गर्व का विषय है और वह निश्चित रूप से दूसरे युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।