
बोहरा समाज के मोहर्रम कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति, साम्प्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश
3 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर नगर में बोहरा समाज द्वारा इमाम हुसैन की शहादत के पवित्र महीने मुहर्रम के अवसर पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सामाजिक समरसता और एकता की मिसाल पेश करते हुए, विधायक अरुण भीमावद जी विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमजी जैन, नगर अध्यक्ष आशीष जी नागर, किरण जी ठाकुर, और गोविंद जी नायक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने बोहरा समाज के धर्मगुरु के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की और मुहर्रम के त्याग और बलिदान के संदेश को याद किया। विधायक भीमावद ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन विभिन्न समुदायों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में कई पार्षद गणों तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बोहरा समाज के प्रमुखों ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया और उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम न केवल एक धार्मिक समागम था, बल्कि नगर की गंगा-जमुनी तहज़ीब का एक जीवंत प्रतीक भी बन
गया।