बिना बैरिकेड लगाए चालान कार्रवाई पर युवक और पुलिसकर्मियों के बीच बहस, वीडियो वायरल
जोबट, जिला अलीराजपुर
जिला ब्यूरो चीफ अब्दुल समद मकरानी
सोशल मीडिया पर इन दिनों जोबट से उदयगढ़ जाने वाले मार्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लगभग 12 से 13 दिन पुराना बताया जा रहा है। यह स्थान जोबट से करीब पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहाँ तीन पुलिसकर्मी – जिनमें 1 स्टार ट्रैफिक अधिकारी भी शामिल हैं – कुछ बाइक सवार युवकों को बिना किसी बैरिकेड लगाए रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी चालान की कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान कुछ युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच बहसबाजी भी होती है। युवक कहते नजर आते हैं कि “अगर चालान बनाना है तो बाजार में भी बनाया जा सकता है”, जिस पर पुलिसकर्मी जवाब देते हैं कि “हमें जब जहाँ चालान बनाना होगा, हम बनाएंगे।”
इस बहस के दौरान ट्रैफिक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर कहा गया — ओ ज्ञानी, इधर आ, तुम कहाँ के हो?” — जिस भाषा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या एक सरकारी अधिकारी, वह भी एक स्टार पद पर रहते हुए, जनता के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग कर सकता है? यह विषय अब चर्चा में है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि बिना किसी बैरिकेडिंग के इस प्रकार की कार्रवाई न केवल नियमों के विपरीत है, बल्कि इससे सड़क पर भ्रम की स्थिति भी पैदा होती है।
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जोबट थाना प्रशासन और जिला प्रशासन इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेकर कोई कार्रवाई करता है या नहीं। आम जनता में यह भी चर्चा है कि क्या अधिकारी इस भाषा और कार्यशैली के लिए जवाबदेह ठहराए जाएंगे?