
बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बिजली ऑफिस का घेराव
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंका पुतला
बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बिजली ऑफिस का घेराव
केशकाल। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी और लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केशकाल और धनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में केशकाल स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और बिजली दफ्तर पहुंचकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बिजली दरों की बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई और कटौती पर रोक नहीं लगी, तो आगामी 22 जुलाई को कोंडागांव जिला मुख्यालय में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। घरेलू उपभोक्ता, किसान और व्यापारी सभी बिजली दरों की मार झेल रहे हैं। यह प्रदर्शन आम जनता की पीड़ा को आवाज देने के लिए किया गया।
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने फूंका पुतला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर एक बार फिर ईडी की छापेमारी के विरोध में कांग्रेसियों ने केशकाल बस स्टैंड में ईडी का पुतला फूंकते हुए विरोध दर्ज किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही ईडी विपक्ष की आवाज को दबाने और कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है।
प्रमुख उपस्थिति
प्रदर्शन में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी देवचंद मतलाम, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, प्रदेश सचिव सगीर अहमद कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष रतिराम मरकाम व राजेश नेताम, धनोरा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश बेलसारिया, जिला महामंत्री गिरधारी लाल सिंहा, ओमप्रकाश मरकाम, अरुण अग्निहोत्री, राजेंद्र ठाकुर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिताम्बर नाग, पार्षद जितेन्द्र रजक, सोहेल रज़ा, मोहसिन खान, पूर्व अध्यक्ष रोशन जमीर खान, आईटी सेल अध्यक्ष रवि गोयल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पप्पू मांडवी तथा जनपद सदस्य रामचरित मांडवी, सुरेश कोर्राम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।