
भाजपा नगर मण्डल ने मनाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
भाजपा नगर मण्डल ने मनाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती: मण्डल अध्यक्ष बोले- उनका जीवन देश की एकता के लिए किये त्याग के लिए जाना जाता है
बडवाह…भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई|बड़वाह नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी बुथो पर कार्यक्रम हुआ|मुख्य
कार्य्रकम एमजी रोड़ स्थिति बूथ क्रमांक 64 एवं 66 पर हुआ|जहा पर भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित गुप्ता,महामंत्री महेंद्र अमई,पार्षद रजनी भंडारी सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम शामील हुए|भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की|इस मौके
पर नगर मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश की एकता,अखण्डता के लिए किये गए त्याग एवं बलिदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, 6 जुलाई 1901 बंगाल के कलकत्ता शहर में जन्मे मुखर्जी विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद थे,सही मायने में मानवता के उपासक एवं सिद्धान्तवादी थे|कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का लक्ष्य देश की एकता व अखंडता का था। उनका लक्ष्य राष्ट्रीय एकता का था। समाज सुधारक व राजनीतिक के विशेषज्ञ होने के साथ साथ मुखर्जी अहिंसावादी भी थे|बूथ क्रमांक 62 और 57 पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया| जिला मंत्री दीपक सिंह ठाकुर नें उनके जीवन पर प्रकाश डाला| उन्होंने कहा डॉ. मुखर्जी जी ने जनसंघ की स्थापना से देश को राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने वाला राजनीतिक विकल्प दिया और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए| कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेंद्र अमई ने
किया,आभार उपाध्यक्ष गोतम खंडेलवाल ने माना|इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीआर अग्रवाल,उपाध्यक्ष गोतम खंडेलवाल,अधिश सोनी,मिक्की चौहान,शांतिलाल खंडेलवाल,विजय वर्मा,प्रशांत वाजपई,लखन गड़गोती,जिम्मी तोमर,ऋषभ जैन,अरुण उइके,विशाल कुमरावत,गुरप्रीत भाटिया,कुणाल तिवारी.अजय सेन, रमेश राठौड़ सहित भाजपा कार्यक्रम मोजूद थे|