शहडोल_ श्री गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा मंडल बकहो द्वारा साधु संत गुरुओं का सम्मान गुरुवार को श्री गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किया गया । यह गुरु पूर्णिमा का शुभ उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर साधु संत धर्म गुरुओं शिक्षकों एवं विभिन्न क्षेत्र के गुरुओं का श्री गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शाल श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर सम्मान किया गया गुरु पूर्णिमा हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। जिसे हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।
आज यानी 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा का शुभ दिन है शास्त्रों के मुताबिक इस तिथि पर महाभारत के रचयिता वेदव्यास का जन्म हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन गुरुजनों की उपासना और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का विधान है। इसीलिए इसी उपलक्ष्य में स्कूल मंदिर शैक्षणिक संस्थानों पर गुरुजनों को सम्मानित किया गया क्योंकि हम सभी के जीवन में गुरु का विशेष स्थान होता है इन्हीं के जरिए व्यक्ति जीवन जीने की कला और लक्ष्य को पूरा करने का मार्गदर्शन पाता है इसके अलावा गुरुजनों की सहायता से समय की अहमियत और कठिन समय की पीड़ा समझ आती है। यही नहीं गुरु ही सदैव हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। इसलिए उनके प्रति प्रेम लगाव और सम्मान व्यक्त करने के लिए आज गुरु पूर्णिमा का पर्व बेहद खास माना जाता है। गुरु पूर्णिमा के पावन दिन ही चारों वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था मानव जाति के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्मोत्सव को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है महर्षि वेदव्यास ने पहली बार मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान दिया था इसलिए इन्हें प्रथम गुरु की उपाधि दी जाती है। इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ओपीएम में सभी शिक्षकों का सम्मान श्रीफल और शाल देकर किया वहीं नगर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर, शंकर मंदिर, दुर्गा मंदिर, एवं श्री खाटू श्याम मंदिर, के पुजारी एवं गुरुओं को शाल श्रीफल देते हुए तिलक वंदन कर उनका सम्मान किया गया वहीं राधे कृष्ण मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया।
यह सभी रहे उपस्थित
मंडल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र दुबे जी. वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण गौतम जी.मंडल उपाध्यक्ष पिंटू मिश्रा. विजेंद्र द्विवेदी जी.आशीष मिश्रा जी. पुरुषोत्तम गुप्ता जी. कमलेश विश्वकर्मा जी. जसविंद सिंह जी. भाजपा मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा जी. मोहन वेदिया जी. रवि गिरी जी. हेमंत साहू यह सभी कार्यक्रम में रहे उपस्थित ।