
भाजपा मंडल बकहो के अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे के नेतृत्व में बीते दिनों हुए ओरिएंट पेपर मिल में कार्यरत मनीष सिंह नामक युवक की मृत्यु प्रबंधक की लापरवाही के कारण हुई जिसमें प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी अमलाई को ज्ञापन सौंपा
ब्रिजेश शर्मा
शहडोल_ एशिया की सबसे बड़ी उद्योगों में से मानी जानी कंपनी ओरिएंट पेपर मिल जो की हमेशा ही अपने कारनामों और रवाइयों के वजह से सुर्खियों में नजर आता रहता है बता दे कि यह ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाने कहने को तो सबसे बड़ी कागज कारखाना है परंतु सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के नाम पर मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं प्रबंधक को सिर्फ अपने काम से मतलब है उनके स्वास्थ्य व उनके सेफ्टी से प्रबंधक को कोई भी मतलब नहीं अभी हाल ही में दो दिन पूर्व पेपर मिल प्लांट के अंदर एक घटना घटित हुई जिसमें ड्यूटी में तैनात शिफ्ट इंचार्ज मनीष सिंह की मृत्यु हो गई विगत कई महीनो से देखा जा रहा है कि प्रबंधन के उदासीन पूर्ण रवैया के कारण कारखाने में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और जिम्मेदार चुप्पी साधते हुए अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं।
क्या है। पूरा मामला
सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को मनीष सिंह बी शिफ्ट ड्यूटी पर गया हुआ था। रात के वक्त उसके साथ क्या घटना घटित हुई जिससे उसका हाथ और सर पर काफी गहरी चोट आई जिसे आनंन-फानन में ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन के द्वारा तत्काल उसे शहडोल भिजवा दिया गया और यहां तक की किसी को कानों कान खबर तक नहीं। किसी को जानकारी न लगने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन ने अपना एक नया ही रूल लागू कर रखा है कि जितने भी कंपनी के अंदर कार्यरत कर्मचारी है। वे सभी अपना मोबाइल फोन गेट पर ही जमा करा कर जाएंगे कंपनी के अंदर यदि मोबाइल फोन पाया गया तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शायद सबसे बड़ा कारण यही है कि मोबाइल न रहने के कारण आज मनीष सिंह की जान चली गई यदि उस व्यक्ति के पास या किसी अन्य व्यक्ति के पास डिपार्ट के अंदर मोबाइल होता तो जल्द से जल्द उसका इलाज शुरू होते ही वह बच सकता था परंतु प्रबंधन ने बिना किसी को जानकारी दिए अपने हिसाब से उसे ले जाकर शहडोल में भर्ती करवाया जब हालत गंभीर हुई तो उसे डॉक्टर के द्वारा जबलपुर रेफर किया गया जहां उसका इलाज के दौरान युवक मनीष सिंह की मौत हो गई।
मृतक युवक मनीष सिंह
सुरक्षा दृष्टिगत से कोसों दूर ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना
सरकार द्वारा प्राइवेट फैक्ट्री कंपनियों को सबसे मुख्य कार्य जो की सुरक्षा का होता है। जिससे छोटी या बड़ी घटना के उपरांत किसी भी व्यक्ति की जान ना जा सके परंतु फैक्ट्री में छोटे वर्ग के कर्मचारियों को अधिकारियों की नजर में सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं जो बड़े लेवल के अधिकारी और उच्च ग्रेड के इंचार्ज होते हैं उन्हें ही सुरक्षा प्रदान की जाती है। ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा हमेशा से ही तानाशाही रवैया से क्षेत्र में काफी जनता द्वारा आक्रोस देखा जा रहा जिसके तहत दिनांक 25.07.2025 को भारतीय जनता पार्टी बकहो के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा जी को एक ज्ञापन के माध्यम से मनीष सिंह की मौत पर जांच कर संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।