
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल,
प्रदेश में खुशी की लहर, जिले के सभी जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ता ने दी श्री खंडेलवाल को बधाई।
पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने ने भोपाल पहुंचकर श्री खंडेलवाल को दी बधाई,
खंडवा ।। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के बाद बुधवार को बैतूल से विधायक पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा संगठन में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होती है। मंगलवार को विधिवत हेमंत खंडेलवाल द्वारा निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया था एक ही नामांकन श्री खंडेलवाल का आने से मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं संगठन के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया।जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक 27 अध्यक्षों ने इस संगठन को अपने-अपने समय में मजबूत करने का कार्य किया है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल के नाम की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, तोमर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मंत्री और विधायक कुंवर विजय शाह,महापौर अमृता अमर यादव. विधायक कंचन मुकेश तनवे, पंधाना विधायक छाया मोरै, मांधाता विधायक नारायण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, जिला महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सूरजपाल सिंह, प्रवक्ता सुनील जैन एवं पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने खुुशी जाहिर करते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भोपाल पहुंचकर नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल खंडेलवाल का आत्मीय स्वागत कर उन्हें शुभकामना दी।