जिले में लगातार हो रही अति वर्षा के कारण खरीफ फसलों में संभावित नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर उप संचालक कृषि द्वारा विकासखण्ड स्तर पर संयुक्त समिति का गठन किया है। उक्तानुसार गठित समिति को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने विकासखण्ड में खरीफ फसलो का सर्वे कर फसल नुकसानी का सर्वे रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।