
बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चौथे दिन उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लगाया दिव्य प्रेतराज दरबार, लाखों भक्तों को मिले दर्शन
छतरपुर,
सिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को भी देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे। धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य प्रेतराज सरकार दरबार लगाया, सामूहिक अर्जी स्वीकार की, भभूति वितरण किया और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम में चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान उत्साह का माहौल बना हुआ है। बीते रोज महाराजश्री के जन्मदिन पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धाम पर देखने को मिली। शनिवार को आयोजित हुए प्रेतराज दरबार में महाराजश्री ने ने भक्तों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए मार्गदर्शन किया। इस दौरान पंडाल भक्तों से खचाखच भरा रहा और जो श्रद्धालु महाराजश्री के जन्मदिन पर दर्शन नहीं कर पाए थे, उन्हें दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्होंने सभी की सामूहिक अर्जी बालाजी के चरणों में लगवाई। शाम के समय महाराजश्री ने भभूति के साथ भक्तों को आशीर्वाद दिया।
बलिया के रूपेश ने रेत से बनाया महाराजश्री का चित्र
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन के पर लोगों ने अलग-अलग अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के बलिया के कलाकार और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र रूपेश सिंह ने अपनी छह सदस्यीय टीम के साथ धाम पर 200 वर्ग फीट की रेत की मूर्ति बनाकर अनोखा उपहार दिया। इस कलाकृति में बालाजी भगवान और बागेश्वर महाराज की मूर्तियां उकेरी गईं, जिसे बनाने में करीब 16 घंटे का समय लगा। रूपेश सिंह ने बताया कि वे पिछले 12 वर्षों से रेत की कलाकृतियों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान देने वाले लोगों की मूर्तियां बना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने प्रेमानंद जी, अनंत अंबानी, और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के साथ ही महाकुंभ में शाही स्नानों के दौरान भी रेत की कलाकृतियां बनाई हैं। इस अनूठी रेत कलाकृति ने समारोह में चार चांद लगा दिए और इसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होते नजर आए