Uncategorized

बड़वाह शहर के 158 वे स्थापना दिवस पर नगर पालिका में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

बड़वाह शहर के 158 वे स्थापना दिवस पर नगर पालिका में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।

 

बड़वाह नगर के 158वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका द्वारा एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में किया गया। यह साहित्यिक संध्या रात 9 बजे आरंभ होकर देर रात 2 बजे तक चली, जिसमें देशभर से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

 

देशभक्ति की गूंज से गूंजा पंडाल
लखनऊ से पधारे ओजस्वी कवि वेदव्रत वाजपेई ने जब राष्ट्र समर्पण की भावना से परिपूर्ण कविता प्रस्तुत की, तो पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा—

 

 

“कोई प्रेमिका के जुड़े में फूल गूंथने जाता है,
कोई नेता के दर पर प्रसाद चढ़ाने जाता है,
लेकिन जो देशभक्ति के मंदिर में जाता है,
वो मातृभूमि को अपना शीश चढ़ाने जाता है।”

 

धरती मां की ममता और राम की महिमा
इंदौर के प्रख्यात गीतकार अमन अक्षर ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ा गीत प्रस्तुत करते हुए कहा—

> “दुनिया में कितने हैं रोटी छीनने वाले,
बस एक धरती मां, रेवा मां है,
जो किसी को भूखा नहीं रखती।”
इसके बाद उन्होंने राम भक्ति से ओतप्रोत गीत “सारा जग है प्रेरणा, प्रभाव सिर्फ राम है” सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

 

 

सीमा पर प्रतीक्षा करती नारी की व्यथा
आगरा से आई कवयित्री रुचि चतुर्वेदी ने सीमा पर तैनात सैनिक की पत्नी की संवेदनाओं को छूते हुए गीत पढ़ा—

> “तेरे प्रेम की ओढ़ी चुनरिया, डोलू मन के गांव रे,
राह निहारूं कब से तेरी, बैठी पीपल छांव रे।”
इस गीत ने उपस्थित जनसमूह की आंखें नम कर दीं, और स्त्री की प्रतीक्षा व प्रेम की भावना को गहराई से उकेरा।

अन्य कवियों की उपस्थिति
सम्मेलन में आचार्य सफर जौनपुरी, सुमित (ओरछा), अपूर्व विक्रम शाह (बिहार) और पंकज प्रसून ने भी अपनी रचनाओं का प्रभावशाली पाठ किया।

सम्मान समारोह भी हुआ आयोजित
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया, जिनमें एसडीएम सत्यनारायण डरो, एसडीओपी अर्चना रावत, तथा टीआई बलराम सिंह राठौर प्रमुख रहे।

 

 

साथ ही समाजसेवी शरद खंडेलवाल, अन्नू मराठा और शैलेन्द्र शर्मा को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
सिविल अस्पताल के सेवा-निवृत्त ड्रेसर राजेंद्र शर्मा के साथ-साथ नगर पालिका कर्मचारी जयंत मालाकर, रंजीता, दीपक और इस्माइल खान को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

छात्रों और शिक्षकों को भी मिला सम्मान
मेधावी छात्र-छात्राओं लक्षिता राजेश, अदिति उमेश वाघे, हिमांशी निशांत सोनी, तथा दिव्या विक्रम अग्रवाल को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षक विजय जैन को भी उनके योगदान हेतु मंच से सम्मान मिला।

उपस्थिति और संचालन
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, तथा अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंच का कुशल संचालन डॉ. परेश विजयवर्गीय एवं शिव शैलेन्द्र यादव ने किया।

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!