
बड़वाह | राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित दीदी मां ऋतंभरा जी का नगर में आत्मीय स्वागत।
✍️ कुलदीप सिंह अरोरा, बड़वाह
बड़वाह | पद्म भूषण से सम्मानित दीदी मां ऋतंभरा जी का नगर में आत्मीय स्वागत।
राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित, वात्सल्य और राष्ट्रभक्ति की मूर्ति दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के बड़वाह आगमन पर नगरवासियों ने श्रद्धा और आत्मीयता के साथ जगह-जगह स्वागत एवं चरण-वंदन कर पुण्य अवसर को अविस्मरणीय बना दिया।
बड़वाह में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा एवं जगह-जगह हुआ स्वागत।
शनिवार को दीदी मां इंदौर से ओंकारेश्वर स्थित कोठी आश्रम की ओर प्रस्थान कर रही थीं। इस दौरान बड़वाह नगर से गुजरते समय विभिन्न स्थानों पर उनके स्वागत के लिए श्रद्धालु एवं समाजसेवी उमड़ पड़े।
इंदौर रोड नाका पर रवि एरन मित्र मंडल, मुख्य चौराहे पर हिंदू संगठन के रितेश कौशल एवं कार्यकर्ता तथा समाजसेवी योगेश तिवारी ने भावभीनी पुष्पवर्षा और जय घोष के साथ स्वागत किया।
नर्मदा रोड पर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष सन्नी भाटिया, मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, पीयूष शर्मा, हरभजन सिंह भाटिया और अभिषेक बाजपेई सहित कार्यकर्ताओं ने भी दीदी मां का आत्मीय अभिनंदन किया।
अपने निवास स्थान, नर्मदा रोड के समीप नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सपरिवार दीदी मां का चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, जिला मंत्री दीपक सिंह ठाकुर, लक्ष्मीचंद अमई, विजय महाजन, विजय सोनी, रजनी भंडारी, राजू राठौड़, पार्षद गणेश पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
दीदी मां ऋतंभरा जी के दर्शन मात्र से नगर में भक्ति, राष्ट्रभक्ति और नारी शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।