Uncategorized

बड़वाह पुलिस ने किया 01 नाबालिग बालिका व 02 बालिग बालिकाओ को किया दस्तयाब।*

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

26/07/25 शनिवार
*बड़वाह पुलिस ने किया 01 नाबालिग बालिका व 02 बालिग बालिकाओ को किया दस्तयाब*

• *थाना चैनपुर पर किया गया 24 घंटे के भीतर 01 नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब*

• *थाना बडवाह पर पुलिस टीम 02 बालिग बालिकाओ को मुंबई से सकुशल लेकर वापस लाई*
• *पुलिस के लगातार जारी प्रयासों से मिली गुम बलिकाएँ*
• *बालिका को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया*

पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

*थाना चैनपुर -*
इसी क्रम में दिनांक 24.07.2025 को फरियादी निवासी ग्राम अंबाडोचर ने अपनी नाबालिग बालिका की गुम होने की सुचना प्राप्त हुई थी, जिसपर थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा निरंतर बालिका को खोजने के प्रयास किये जा रहे थे । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को बालिका की ग्राम टोकसर होने की सुचना प्राप्त हुई । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल रवाना होकर बालिका को सकुशल अभिरक्षा में लिया गया है । बालिका से बातचित करने पर उसने बताया कि वो अपने बड़े भाई के डांटने के कारण वह गुस्सा होकर बस में बैठकर चली गई थी ।
नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी थाना चैनपुर निरीक्षक गहलोत सेमलिया, उप निरीक्षक लखमेर सिंह सोलंकी, आरक्षक राजू मेहता का विशेष योगदान रहा ।

*थाना बडवाह –*
वहीं थाना बडवाह पर भी दिनांक 22.07.25 को सुचना प्राप्त हुई कि 02 बालिकाएं दोनों की उम्र लगभग 20 वर्ष अपने घर पर बिना बताये कहीं चली गयी है । प्राप्त सुचना पर थाना बडवाह में गुम इंसान क्रमांक 90/2025 व 91/2025 दर्ज कर जाँच में लिया गया व दोनों बालिकाओ को खोजने के प्रयास किये जा रहे थे जिसमे पुलिस टीम को दोनों बालिकाओ की मुंबई में होने की जानकरी मिली ।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने होकर स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों बालिकाओ को सकुशल अभिरक्षा में लिया गया व वापस सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । दोनों लड़कियों ने पुलिस व परिजनों को बताया कि उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक होने से घर वालो को बिना बताए अपनी मर्जी से मुंबई चले गयी थी ।

दोनों बालिकाओ को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्त्व में उनि मोहर सिह बघेल, आर 953 रवि यादव का विशेष योगदान रहा । शेष गुम बालक/बालिकाओं की ढूंढने के प्रयास निरंतर जारी है ।
/

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!