
बड़वाह में नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण, तहसील कार्यालय स्थानांतरण का आश्वासन।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बड़वाह में नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण, तहसील कार्यालय स्थानांतरण का आश्वासन।
बड़वाह। नगर में एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण आज सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं विधायक सचिन बिरला के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
लोकार्पण समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, पार्षद गणेश पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजस्व विभाग से एसडीएम सत्यनारायण दर्रा, तहसीलदार शिवराम कनासे, एसडीओपी अर्चना रावत तथा थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ भी मंच पर मौजूद रहे।
समारोह के दौरान भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर ने सुझाव दिया कि वर्तमान तहसील कार्यालय यहां से लगभग 3 किलोमीटर दूर है, जिससे नागरिकों को असुविधा होगी। उन्होंने तहसील कार्यालय को नए एसडीएम कार्यालय परिसर में ही स्थानांतरित करने की मांग रखी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद पाटिल एवं विधायक बिरला ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग को लेकर वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर आवश्यक बजट स्वीकृत कराएंगे, ताकि नया तहसील भवन यहीं निर्मित हो सके।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यदि तहसील कार्यालय भी इसी परिसर में आरंभ होता है तो नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में एसडीएम सत्यनारायण दर्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि नवीन भवन में कार्यालय प्रारंभ होने के साथ ही जनहित से जुड़ी सेवाएं अधिक तीव्रता और सुगमता से नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।