अवैध रूप से संचालित हेल्थ क्लीनिक पर की गई कार्यवाही
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो अलीराजपुर
अलीराजपुर 09 जुलाई 2025 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले में संचालित अवैध हेल्थ क्लीनिक एवं डॉक्टरों के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अलीराजपुर के ग्राम नानपुर में छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्यवाही के दौरान अपूर्व राय द्वारा माली मोहल्ले मे क्लीनिक एवं दंत चिकित्सक के रूप में क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था , जबकि संबंधित के द्वारा एलोपैथी से इलाज करने के कोई मूल दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए ,इस तरह प्रकाश मंडल द्वारा घर में ही होम नर्सिंग का संचालन किया जा रहा था इनके पास से मौके पर एलोपैथिक इलाज से संबंधित कोई मूल दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए । अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे ने जानकारी दी कि बगैर किसी डिग्री के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई । संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर काे संबंधित के खिलाफ प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । साथ ही क्लिनिक में उपयोग में ली जा रही दवाइयों को जब्त किया गया । । इस दौरान तहसीलदार श्रीमती सविता राठी , ग्राम नानपुर पटवारी एवं राजस्व अमला सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे । उन्होंने बताया कि आगामी दिवसों में इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त जानकारी राजस्व विभाग अलीराजपुर द्वारा दी गई ।