
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) ने पुलिस लाइन सभागार में संयुक्त निदेशक अभियोजन, DGC व ADGC के साथ की बैठक
एएसपी बलिया द्वारा जनपद के सभी पैरोकारों, कोर्ट मुहर्रिर तथा सम्मन सेल के अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलिया। आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस लाइन बलिया के सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश तिवारी, DGC संजीव कुमार सिंह, तथा ADGC विष्णुदत्त पाण्डेय द्वारा जनपद के समस्त पैरोकार, कोर्ट मुहर्रिर तथा सम्मन सेल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गयी,
Operation Conviction रहा बैठक का मूल उद्देश्य
जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान OPERATION CONVICTION के तहत अधिक से अधिक टॉप टेन माफिया अपराधियों को सजा दिलाने के साथ ही साथ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएम डैश बोर्ड और जघन्य अपराधों के मामलों में प्रभावी पैरवी व अनुपालन सुनिश्चित किये जाने, पर बल देने का रहा जिससे अधिक से अधिक अभियुक्तों के विरुद्ध सफल अभियोजन कार्यवाही संभव हो सके।
इस बैठक में प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह, अभियोजन अधिकारी, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक राकेश उपाध्याय, प्रभारी सम्मन सेल, प्रभारी DCRB निरीक्षक अशोक कुमार व जनपद के समस्त थानों के पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर मौजूद रहे ।