क्राइम

अमलाई पुलिस ने किया चोरी का खुलासा दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिजेश शर्मा

शहडोल_ दिनांक 01/07/2025 फरियादी रविकांत त्रिपाठी पिता बाल्मीक त्रिपाठी निवासी रामपुर थाना अमलाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24/06/2025 को अपने पुराने घर रामपुर से नया घर बुढ़ार में छोड़कर पुराने घर में ताला बंद कर कालरी कुशमुण्डा छत्तीसगढ़ में चला गया था । जो दिनांक 01/07/2025 को घर वापस रामपुर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था कमरे में रखे 01 एलजी कंपनी का टी व्ही, एक सिलिंग फैन एवं पूजा सामग्री लोटा, थाली, कटोरी एवं ट्रेक्टर का
अल्टीनेटर एवं मोटर सायकल का पहिया, बैटरी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये जिसकी सूचना पर थाना अमलाई में अपराध क्रमांक 210/2025 धारा 331 (4), 305 बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर
मामले के विवेचना के दौरान संदेहियों से पूछतांछ किया गया जो संदेही संतोष बैगा एवं लालदास बैगा दोनो निवासी रामपुर से विस्तृत पूछतांछ किया गया जो संदेहियों द्वारा दिनांक 26/06/2025 को रात्रि में घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर चोरी करना व आपस में चोरी के दौरान पाये गये सम्पत्ति का आपस में बंटवारा कर लेना बताये संदेही संतोष बैगा द्वारा अपने हिस्से में एक एलजी कंपनी का टी व्ही कीमती 7000/-, एक रिसीवर कीमती 1000/-, एक फूल की थाली कीमती 300/- एवं संदेही लाल दास बैगा अपने हिस्से में एक ट्रेक्टर का अल्टीनेटर कीमती 4000/-,एक फर्राटा फंखा कीमती 2000/-,कुल कीमती 14,300 /- रूपये की मशरूका जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा गांव में ही एक व्यक्ति के पास एक सिलिंग फैन 1000/- रूपये में बेचना बताया गया है, जिसकी पता तलाश किया गया जो घर से फरार है।जिसकी तलाश की जा रही है।

चोरी की गई संपत्ति पंखा एवं अन्य सामान की बरामदगी शेष है । प्रकरण के आरोपियों की पतारसी एवं बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी अमलाई जे.पी. शर्मा, विवेचना अधिकारी सउनि अमृतलाल सिंह परस्ते,प्र.आर. 257 ठाकुर दास,आर.208 आकाश चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!