https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

अजमेर पुष्कर में अच्छी बारिश होने के बाद बढ़ने लगा लूनी नदी का जलस्तर

उपखंड रियांबड़ी के ग्राम आलनियावास लूनी नदी की रपट से गिरता पानी मोके पर देखने वालों की भीड

किसानों के चेहरों पर आई रौनक आमजन में दिखी खुशियां

भारत संवाद/नागौर/मुरलीधर पारीक

आलनियावासअजमेर पुष्कर व पीसांगन सहित आसपास के कस्बो में शुक्रवार को सुबह अच्छी बारिश होने के बाद लूनी नदी में पानी की आवक तेज हो गई है। अरावली पर्वतमाला व अजमेर की नाग पहाड़ियों से निकलने वाले पानी का तेज बहाव पुष्कर से पीसांगन होकर गोविंदगढ़ से आगे लूनी नदी में प्रवेश करता है। लूनी नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना पाकर मौके पर पानी का बहाव देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। बहता पानी देख हर कोई खुश होता दिखा, कोई बहती हुई नदी के विहंगम दृश्य को अपने मोबाइल के कमरे में कैद करता हुआ दिखा। लगातार तीसरे वर्ष नदी में पानी की आवक होने से काश्तकार भी काफी खुश हैं।

मुरलीधर पारीक नागौर

मुरलीधर पारीक भारत संवाद नागौर से हैं,मुरलीधर पारीक वर्तमान में भारत संवाद,TV वेब,सहित भारत संवाद न्यूज समूह के सभी प्लेटफार्म के लिए योगदान दे रहे हे..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!