Uncategorized

अभाविप के स्थापना दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, अभाविप समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है – साहू , अभाविप ने सेवा परमोधर्म की भावना को चरितार्थ किया . साहू , 70 लोगों ने किया रक्तदान, यह रक्त सिकल सेल के मरीजों, गर्भवतियों को देंगे

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

राजोद – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा अभाविप के 77वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कन्याशाला स्कूल बस स्टैंड राजोद में किया गया जिसमें धार विभाग संगठन मंत्री संदीप राजपूत व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव साहू द्वारा माँ सरस्वती ओर स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया
इसमें धार जिला अस्पताल ब्लड बैंक अनिल वर्मा तथा टीम के सदस्य मंजू गुजराती , लक्ष्मी मौर्या, बबली बघोले , पवन वर्मा व मनोहर रावत का विशेष सहयोग रहा इनके अलावा राजोद मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल भंवर , सीएचओ आदित्य रजक , लेब टेक्नीशियन राकेश मुवेल आदि स्टाफ का योगदान रहा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव साहू ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 77वर्ष हो गए है। विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 1949 से विद्यार्थियों के हित के लिए , समाज के हित के लिए तथा इस देश के हित के लिए निंरतर कार्य कर रही है इस वर्ष विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , यह रक्त अब सिकल सेल से पीड़ितों , गर्भवती महिलाओं , सड़क हादसे में घायल होने वाले मरीजों को दिया जाएगा
रक्तदान एक सच्चा उपहार है जो आप दूसरों की ज़रूरतों को दे सकते हैं
हर दिन, रक्तदाता सभी उम्र के लोगों को जीवन रक्षक देखभाल प्राप्त करने में मदद करते हैं
शिविर में युवाओं , महिलाओं ने रक्तदान किया बहुत से ऐसे युवा थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया
इसमें राजोद के अलावा , रानीखेड़ी साजोद , गोंदीखेड़ा , धारसीखेड़ा , निपावली , नंदलाई , सन्दला सहित आसपास के गाँव के लोग भी पहुँचे
इसमें शाम तक 70 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ रक्तदान करने वाले दानदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर संम्मानित किया गया

शिविर में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन कॉवलिया, नगर अध्यक्ष दीपक अलोलिया , नगर मंत्री विनय जैसवाल , प्रवीण तिवारी , रोनक मदारिया , तेजस अटोलिया, अतुल सरा ,वैभव मदारिया , पंकज मदारिया , ऋषभ जैसवाल, कपिल धाकड़ , शिवम राठौड़ ,हिमांशु गाजी , नारायण कॉवलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!