
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर जिले के ग्राम जाईहेड़ा निवासी विशाल केवट की मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई घटना सपाटी और पचोर के बीच लखुंदर नदी में हुई, जहाँ विशाल मछली पकड़ रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान एक तेज आकाशीय बिजली विशाल केवट पर गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग विशाल को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल ले गए, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले मर्ग कायम कर जांच शुरू की