
आगामी त्योहारों एवं मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के थानों में आयोजित शांति समिति की बैठकें
छतरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक
अगम जैन के निर्देशानुसार आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने एवं बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
इन बैठकों का उद्देश्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराना तथा वर्षा ऋतु के दौरान संभावित आपदाओं जैसे बाढ़ एवं आकाशीय बिजली से बचाव हेतु जागरूकता फैलाना है।
बैठकों में उपस्थित सभी नागरिकों, आयोजकों एवं समिति सदस्यों से अपील की गई कि:
सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक, उकसावे वाली या अफवाहजनक जानकारी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
किसी भी आपात अथवा विवाद की स्थिति में स्वतंत्र निर्णय लेने के बजाय पुलिस एवं प्रशासन से समन्वय स्थापित करें। छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन: 7049101021, डायल: 112 / 100, स्थानीय थाना / चौकी से त्वरित संपर्क करें।
बैठक में नागरिकों को वर्षा ऋतु में संभावित जोखिमों से बचाव हेतु निम्नलिखित उपायों जैसे निचले इलाकों में जलभराव अथवा बाढ़ की स्थिति में समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना, खुले बिजली के तारों, खंभों, जलमग्न क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की सलाह तथा जर्जर भवन, पेड़, टावर, लोहे की वस्तुओं के पास खड़े न रहने विशेषकर आंधी-तूफान के दौरान की चेतावनी दी गई।
किसी आपातकालीन स्थिति में पुलिस या आपदा प्रबंधन दल से तत्काल संपर्क करें।
बैठकों में त्योहार आयोजन समितियों के पदाधिकारी, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।