*आधार पंजीयन एवं संशोधन केन्द्र के संचालन के लिए ऑपरेटर्स के लिए आवेदन आमंत्रित*
जिला ब्यूरो चीफ
अब्दुल समद मकरानी
*आधार पंजीयन एवं संशोधन केन्द्र के संचालन के लिए ऑपरेटर्स के लिए आवेदन आमंत्रित*
*अलीराजपुर 08 जुलाई 2025 ।* जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री मोनिका बघेल ने बताया कि रजिस्ट्रार मबावि (कोड 852) की आधार पंजीयन एवं संशोधन केन्द्र के संचालन हेतु परियोजना भाबरा 02, उदयगढ 02, अलीराजपुर 02, सोण्डवा 01, कटठीवाडा 01, जोबट 01 इस प्रकार कुल 09 ऑपरेटर्स के लिए आवेदन प्राप्त किये जाना है। अलीराजपुर रजिस्ट्रार मबावि (कोड 852) आधार पंजीयन एवं संशोधन केन्द्र के संचालन के लिए जिले के कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो आधार परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं आपराधिक पृष्ठभूमि न हो आवेदन 30 जुलाई 2025 तक कर सकते है। उक्त आवेदन एवं अवश्यक दस्तावेज की सूची https://alirajpur.nic.in एवं कलेक्टर कार्यालय (जिला ई-गवर्नेस सोसायटी) कक्ष क्र.100 में देख सकते है। एवं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला (जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी) में संपर्क कर सकते है।