
_थाना बिलकिसगंज द्वारा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई_ _पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार_ _ कुल मशरूका 24800 रुपए किया जप्त
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
*घटना व रिपोर्ट* दिनांक 08.07.2025 को जरिये विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बाहर से कुछ लोग आकर ग्राम तीनधार बिलकिसगंज के आसपास जुआ खेल रहे हैं । प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ
अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय सीहोर जिला सीहोर सुश्री पूजा शर्मा को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए, तथा थाना स्तर पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
उप निरीक्षक संदीप मीणा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक 674 सुनील वर्मा, प्रधान आरक्षक 644 योगेश जाटव, आरक्षक 528 तेजपाल सिंह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 45 अंकित वर्मा, आरक्षक 831 सचिन इनवाती की टीम बनाई गई टीम द्वारा तीन धार बिलकिसगंज में स्थित तीन धार के पास स्थित कालोनी के निर्माणधीन सूने मकान में दबिश दे कर पांच आरोपियो क्रमशः 01.अनिल राजपूत पिता करण सिंह निवासी इंदिरा नगर कॉलोनी सीहोर, 02. मुकेश मेवाडा पिता छतर सिंह निवासी फ्रीगंज बिलकिसगंज, 03.शुभम राठौड़ पिता सुनील निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर, 04.संतोष यादव पिता कैलाश चंद निवासी बड़ी ग्वाल टोली गंज सीहोर, 05. संतोष यादव पिता शंकर लाल निवासी बड़ी ग्वालटोली गंज सीहोर, को जुआ खेलते हुए पकड़ा जिनके पास से कुल 24800 रुपए नगदी वह 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए ।
*सराहनीय भूमिका* थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, प्रधान आरक्षक 674 सुनील वर्मा, प्रधान आरक्षक 644 योगेश जाटव, आरक्षक 528 तेजपाल सिंह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 45 अंकित वर्मा, आरक्षक 831 सचिन इनवाती का विशेष योगदान रहा ।