
36 जुलूस और 67 ताजिए के साथ सकुशल संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार
शहर की रिवायत के मुताबिक ही देखने को मिली सौहार्द की मिसाल
बलिया/बेल्थरा रोड इस्लामी साल के पहले महीने मोहर्रम के शुरुआती 10 दिन तक चलने वाला मोहर्रम का त्यौहार रविवार को अलग-अलग जगह पर निकले 36 जलूस और शाम होते ही विभिन्न जगहों से उठे 67 ताज़ियों के दफन होने के साथ ही देर रात सकुशल संपन्न हो गया
बेल्थरा रोड शहर में अमरुतानी-उमरगंज के हुसैनिया मोहर्रम अखाड़ा और पिछला पोखरा की अंजुमन हुसैनिया मोहर्रम कमेटी की ओर से ताजिया उठाया गया था जो की रेलवे स्टेशन चौराहा से नगर के बीचों बीच से होते हुए चौकियां मोड़ पर जाकर अन्य जगहों से आए ताजियों के साथ मिल कर आगे बढ़ते हुए अवायां गांव स्थित कर्बला में जाकर देर रात ताज़िया दफन होने के साथ संपन्न हुआ

का़यम रही शहर की रिवायत, देखने को मिली सौहार्द की मिसाल
ताज़िया उठाने के दौरान बेल्थरा रोड शहर की रिवायत के मुताबिक ही हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की ज़बरदस्त मिसाल देखने को मिली जहां उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, सभासद निलेश दीपू, नगरपंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण नारायण आदि ने मुस्लिम भाइयों के साथ ढोल और ताशे पर भी हाथ आज़माए वहीं यूनाइटेड क्लब कमेटी और अन्य हिंदू भाइयों के द्वारा जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था ताज़ायेदारों के लिए कराई गई थी
वहीं ताज़िया जुलूस में देश और धर्म दोनों के प्रति प्रेम की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली जहां एक ओर देश का तिरंगा था वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के अनुसार इस्लामिक झंडा फहराया गया था
इस मौके पर विभिन्न अखाडे़ के लोगों ने अलग-अलग हैरतअंगेज़ करतब के माध्यम से मैदान-ए कर्बला के 72 शहीदों की हिम्मत और सच्चाई के लिए ख़िराजे अकी़दत पेश की, जबकि ताज़िया के साथ चल रहे मातम करने वाले लोगों को देखकर देखने वालों के दिल भी पसीज उठे
ताज़िया जुलूस के दौरान बेल्थरा रोड चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव व उभांव थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेहतरीन संरक्षण में पूरी तरह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ कर्बला में पहुंचकर ताज़िया दफन के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ ।