
करेंट लगने से ई रिक्शा चालक की मौत
बेल्थरा रोड के पतनारी गांव में हुआ हादसा, मोटर के स्विच में उतरा करेंट
बलिया। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र का पतनारी गांव एक दर्दनाक हादसे के कारण उस समय शोक में डूब गया जब बुधवार की दोपहर नहाने के दौरान एक ई-रिक्शा चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह पानी की मोटर चालू कर रहे थे।
मृतक की पहचान गांव के निवासी सुशील कुमार (55 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई है। रोज की तरह बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने मोटर ऑन किया, करेंट की चपेट में आ गए। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सुशील कुमार ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते थे। उनके निधन से परिवार में कोहराम मचा है। पीछे पत्नी के साथ दो बेटे और दो बेटियां हैं,
ग़म में बदला ख़ुशी का माहौल
उनके एक बेटे की हाल ही में आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुजरात में नौकरी लगी थी जिससे परिवार में खुशी का माहौल था जो अब इस मौत के बाद मातम में बदल गया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।