
श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले 50 स्कूली संस्थाओं मिले स्मार्ट बोर्ड
सुशील चौहान ब्यूरो चीफ
सुशील चौहान
सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मुख्यातिथ्य में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में दृष्टि वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा सीआरसी मद से प्राप्त स्मार्ट बोर्ड का वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विगत वर्षों में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए लखनादौन विकासखंड के कुल 35 एवं छपारा विकासखंड की कुल 15 संस्थाओं को स्मार्ट बोर्ड प्रदान किये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रवि सिहाग, सहायक आयुक्त श्री अमरसिंह उइके सहित अन्य संबंधित अधिकारी -कर्मचारियों एवं संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर सुश्री जैन ने स्मार्ट बोर्ड का विमोचन कर उपस्थित प्राचार्यों को नवीन तकनीकी का उपयोग करते हुए बच्चों को पहले से और अधिक सुगम रूप से पढाने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री जैन ने गिफ्ट अ डेस्क मुहिम से प्रेरणा लेकर शाला में स्थापित किये गये वाचनालय का भी शुभारंभ किया। उन्होंने लखनादौन की संपूर्ण टीम को बधाई दी।
कलेक्टर सुश्री जैन ने अपने प्रवास के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं से भी आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कक्षा 10वीं के बच्चों से विज्ञान के सामान्य प्रश्न पूछे तथा सही जवाब देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा शाला परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।