E-Paperटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मबिहारयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत की बेल्थरा यूनिट ने मरीज़ों में किया पानी व खाद्य सामग्री का वितरण

डॉ० फैजु़र्रहमान ने संस्था की मदद के तहत मजबूर लोगों का मुफ्त इलाज करने का किया वादा

बेल्थरा रोड (बलिया) में आज दिनांक 30 जून को मानवमात्र की मदद के उद्देश्य से बनी संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की बेल्थरा रोड यूनिट ने शहर के मशहूर डॉक्टर फैजु़र्रहमान के हॉस्पिटल व एपेक्स नर्सिंग होम में पहुंचकर वहां मौजूद मरीजों से उनका हाल-चाल लिया और आवश्यकता अनुसार तीमारदारी करते हुए मरीजों में पानी की बोतलें व खाद सामग्रियों का वितरण किया

संस्था के सदस्यों के साथ शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ० फैजु़र्रहमान

डॉक्टर फैज़ुर्रहमान ने अक्षम लोगों के मुफ्त इलाज का किया वादा

इस अवसर पर डॉक्टर फैजु़र्रहमान ने संस्था को अपनी तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि यदि कोई भी गरीब लाचार या मजबूर व्यक्ति संस्था की जानकारी में आता है व संस्था उसे उन तक पहुंचाती है तो वह उसका निशुल्क इलाज और जांच आदि की व्यवस्था अपनी तरफ से करेंगे

राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाला पैग़ामे इंसानियत फोरम एक ऐसी संस्था है जो सामाजिक सेवा के सभी कामों में अपनी क्षमता अनुसार बिना जाति धर्म का भेदभाव किये हर संभव सहायता करती है इस संस्था का उद्देश्य मानव मात्र की सहायता करना तय किया गया है

इस अवसर पर संस्था के सदस्य मौलाना अब्दुल वासे नदवी ने बताया कि सन 1974 में मौलाना अबुल हसन अली नदवी ने इस संस्था की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य धार्मिक भाईचारे को बढ़ाना और धार्मिक भेदभाव किया बिना हर जरूरतमंद की यथासंभव मदद करने का रहा है

इस अवसर पर संस्था के बेल्थरा रोड यूनिट के सदर मो० रुब्बान, के साथ अहमद मुज्तबा उर्फ़ झन्ने भाई, मुफ्ती मोइन साहब, मुफ्ती आबसार अहमद,मौलाना शारिक़ नदवी, ख़ालिद साहब, मौलाना मोदस्सिर साहब, अस्जद भाई, मो० अर्सलान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MOIN ANJUM

लेखक “भारत संवाद” समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के लिये ज़िला बलिया (उ०प्र०) के अधिकृत ब्यूरो चीफ़ हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!