
बुज़ुर्ग किसान की नदी में डूबने से हुई मौत शव की तलाश जारी गांव में दुख का माहौल
बेल्थरा रोड के महुआतर चैनपुर गुलौरा गांव मे हुआ हादसा
बलिया: बेल्थरा रोड तहसील के महुआतर चैनुर गुलौरा गांव में शुक्रवार को दोपहर के समय एक दुखद हादसा हो गया, जब 70 वर्षीय वृद्ध किसान रमाकांत यादव अचानक घाघरा नदी में डूब गए।
मिली जानकारी के अनुसार रमाकांत यादव रोज़ की तरह शुक्रवार को अपराह्न लगभग एक बजे अपनी भैंसों को चराने नदी के किनारे की ओर गए थे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे भैंसों के साथ नदी में उतरे थे, लेकिन अचानक पानी के तेज बहाव में संतुलन खोने से गहराई में समा गए।
अबतक नहीं चला कोई सुराग
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देख कर तुरंत बचाव का प्रयास भी किया। ग्रामीणों ने नदी में उतरकर उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना की सुचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन में जुट गई है। देर शाम तक नदी में तलाश अभियान जारी रहा, लेकिन वृद्ध किसान का पता नहीं चल सका था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गोताखोरों की व्यवस्था कराकर खोज अभियान तेज करने की मांग की है
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार की सुबह तक बचाव दल को फिर से लगाया जाएगा ताकि लापता किसान को ढूंढा जा सके।