
योग साधना से तन,मन और विचारों में एक अद्भुत संतुलन और ऊर्जा का होता है संचार :-अमिता चपरा
शहडोल– अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार की सुबह योगअभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी के नेतृत्व में आज “अटल निलय” जिला भाजपा कार्यक्रम में विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जी, श्री जयसिंह मरावी जी एवं भाजपा के पदाधिकारी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण इस अवसर पर योगाभ्यास कर कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने योग अभ्यास में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि
योग साधना से तन, मन और विचारों में एक अद्भुत संतुलन और ऊर्जा का संचार होता है। यह हमारे महान ऋषि-मुनियों की अमूल्य देन है, जिसे आज पूरे विश्व ने अपनाया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में योग आज वैश्विक जनआंदोलन बन चुका है, यह हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का विषय है।
योग दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों के लिए योग बहुत जरूरी हो गया है। पढ़ाई का तनाव, मोबाइल की लत और शारीरिक गतिविधियों की कमी से सेहत बिगड़ रही है। योग बच्चों को एकाग्रता, अनुशासन और ऊर्जा देता है। यह शरीर को लचीला और मन को शांत बनाता है। आइए हम अपने बच्चों को रोजाना 15 मिनट का योग करने के लिए प्रेरित करें। आज योग दिवस पर बच्चों को योग का महत्व समझाकर उन्हें एक स्वस्थ भविष्य दें।
इस अवसर पर विधायक जयसिंह मरावी जी ने कहा कि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव हर किसी को है। योग हमें इस तनाव से बाहर निकालने में मदद करता है। ध्यान, प्राणायाम और आसन से मन शांत होता है और नकारात्मक सोच दूर होती है। योग हमें अंदर से मजबूत बनाता है। आज योग दिवस है, आइए हम यह संकल्प लें कि हम योग को अपनाकर अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे। तनाव से मुक्ति का रास्ता योग है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जगबनी, जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, शीतल पोद्दार ,महामंत्री संतोष लोहानी मनोज सिंह आर्मो, जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश सहसंयोजक अमित मिश्रा जिला मंत्री पिंकू शुक्ला, नगर मंडल के अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी, रवींद्र वर्मा,त्रिभुवन गोस्वामी, संतोष रावत, ऋतुराज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नागेंद्र गोले, अनमोल सोनी,आशीष तिवारी ,होलकर परस्ते, निभा गुप्ता ,संचित सरवटे,राखी शर्मा,कल्पना श्रीवास्तव, सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, नगर मण्डल पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की प्रमुख सहभागिता रही। योग उपरांत कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।