
Uncategorized
अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के द्वारा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत आमजन को निशुल्क पेड़ पौधे किए गए वितरण
अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत निवारू रोड स्थित लगाए गए पेड़,पौधे,वआमजन को वितरित किए गए अनार, गुलाब, अमरुद, चांदनी, सजना,मीठानीम,आम, पीलीकनेर,चंपा, बेलपत्र,जामुन इत्यादि के पेड पौधे वह उनकी नियमित देखरेख की जिम्मेदारी के लिए दिलाया गया संकल्प,इस मौके पर कृष्णावतारअग्रवाल(सिंगोद खुर्द वाले) अमित सिंधल, विजय बिंदल,एडवोकेट कमलेशअग्रवाल,रवि गुप्ता, विकास गुप्ता,लक्ष्मण अग्रवाल,मुकेश सिंघल, सुनीलअग्रवाल,विजय (गणेश फ्लोर मिल) टीना अग्रवाल,कविता सिंधल, नमीताअग्रवाल,किरण गुप्ता,कुसुम अग्रवाल,मीनू बंसल,संगीता अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है