
Uncategorized
आगामी त्योहारों एवं मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थानों में नगर/ग्राम रक्षा समिति की बैठकें आयोजित
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में सहित आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा वर्षा ऋतु के दौरान संभावित आपदाओं से बचाव हेतु जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में नगर/ग्राम रक्षा समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा नगर ग्राम समिति सदस्यों को क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही, पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा आपत्तिजनक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया। बैठक के दौरान विशेष रूप से वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाली आपदाओं जैसे बाढ़, जलभराव, आकाशीय बिजली, एवं आंधी-तूफान से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। समिति सदस्यों को बताया गया कि निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने, खुले बिजली तारों/खंभों/जलमग्न स्थानों से दूरी बनाए रखने तथा आपात स्थिति में पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचित करने हेतु प्रेरित किया जाए। पुलिस द्वारा यह अपील भी की गई कि सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव बनाए रखें एवं पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे आगामी पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सकें।