Uncategorized

स्वामी बोदाराम साहिब की तीन दिवसीय जयंती महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित हुई समाजजनों की बैठक*

असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो

*भजन गायक लखमीचंद कोटा (राजस्थान) एवं भजन गायक राजेश कुमार उदासी कटनी के साथ होगी रामलीला, कृष्ण लीला की प्रस्तुतिया*

 

खंडवा। सिंधी समाज व्दारा सिंधी कॉलोनी स्थित बालकधाम में परम पूज्य स्वामी बोदाराम बालकदास साहब की 112 वीं तीन दिवसीय जयंती महोत्सव के रूप में 21 से 23 मई तक बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी के सानिध्य में मनाई जाएगी। इस मौके पर अनेक संतों की उपस्थिति में तीनों ही दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ भंडारा आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि 3 दिवसीय जयंती महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर समाज के वरिष्ठों की मोजूदगी में एक महत्वपूर्ण बैठक बालकधाम में आयोजित हुई। श्री मंगवानी ने बताया कि बुधवार 21 मई प्रात: 10 से 12 बजे तक भजन कीर्तन एवं पूजन आरती अरदास पश्चात होगा, वहीं 11 बजे अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा। तत्पश्चात ध्वज वंदना होगी, इसी दिन शाम 4 बजे बाबा साहिब की मूर्ति शोभायात्रा एवं लाल साईं का बेहराणा साहब का विशाल चल समारोह देश विदेश से पधारे शिष्यों एवं संत महात्माओं की उपस्थिति में सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से सिंध की दूलह शहनाई मधुर सुर लहरियों के साथ निकाला जाएगा। शोभायात्रा समाप्ति पश्चात मूर्ति की स्थापना आयोजन स्थल पर की जाएगी। गुरुवार 22 मई को प्रातः 8 से 9:30 बजे तक आशादीवार, आरती, अरदास एवं प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक हवन यज्ञ संपन्न होगा। श्री मंगवानी ने यह भी बताया कि मुख्य आयोजन अंतिम दिन शुक्रवार 23 मई को प्रातः 9 बजे से आशादीवार, आरती, अरदास एवं दोपहर 1 बजे अखंड पाठ साहिब पर भोग पश्चात भंडारा भोजन प्रसादी का आयोजित होगा। जयंती महोत्सव के पूर्व 9 मई से 20 मई गंगा‌ सप्तमी 12 दिनों तक प्रतिदिन संध्या को शाम 6 बजे से समाज की माता बहनों द्वारा पूर्ण आस्था के साथ सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ वाचन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान तीनों ही रात 9 बजे से कोटा राजस्थान की सुप्रसिद्ध लखमीचंद म्यूजिकल पार्टी एवं कटनी के भजन गायक राजेश कुमार उदासी के साथ अहमदाबाद एवं रायबरेली के कलाकारों व्दारा रामलीला, कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुतियां होगी। इस दौरान सिंधी समाज के महंत स्वामी अर्जुनदास उदासी उल्हासनगर, स्वामी जयरामदास उदासी, मैहर आदि सहित अनेक रूहानी संतों-महंतों द्वारा संगीतमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी जाएगी। आयोजित बैठक के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी, मोहन दीवान, मनोहरलाल सबनानी, भीमनदास जीवनानी, गिरधारी लालवानी, खैमचंद जेठवानी, मेठाराम, किशोर

पिंजानी, किशोर लालवानी, किशनचंद कोटवानी, संजय सबनानी, चंद्र कुमार, राजेश वाधवा, रोहित आर्तवानी, शंकर आसवानी, बसंत मंगवानी, मनोज खेटपाल, व्दारकादास मोहनानी, मयूर, शंकर, जेठानंद जेठवानी, सेवकराम विश्वानी, निर्मल मंगवानी, महेश ‌पैसवानी, सतपाल सहजवानी, नारायण फतवानी, साधु चावला, मनोहर संतवानी, महेश चंदवानी, मुलचंद दुल्हानी, अशोक मंगवानी, लालचंद जगमलानी, राजेश गोपानी, जयराम वाधवानी, सुरेश पंजाबी आदि समाजजनों सहित अनेक शिष्य सेवक उपस्थित थे। बाबा बोदाराम एकता मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा धर्म प्रेमी जनता से आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!