
पांच हजार के इनामी बदमाश को, राजगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
राजगढ़ – थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 5000 के इनामी बदमाश हर सिंह पिता बालू मोहनिया निवासी टीकमाजीरी, जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था, को पकड़ा गया,जिसमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरसिंग पिता बालू मोहनिया ग्राम तिरला में मोटरसाइकिल से घूम रहा है उक्त सूचना पर थाना राजगढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तिरला में घेराबंदी कर आरोपी हर सिंह पिता बालू मोहनिया को पकड़ा गया जो कि थाना राजगढ़ के अपराध क्रमांक 347/ 24 धारा 108 3(5)बी एन एस में घटना दिनांक से फरार चल रहा था आरोपी हर सिंह पिता बालू मोहनिया निवासी टिकमाझीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई
सराहनीय भूमिका
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी महोदय सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी राजगढ़ दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधान रक्षक प्रेमपाल चौधरी ,आरक्षक दिलीप डुडवे ,100 नंबर पायलट अरशद खान की सराहनीय भूमिका रही