नदिया में 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार किये गये, एक भारतीय दलाल भी पकड़ाया
कौशिक नाग-कोलकाता नदिया में 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार किये गये, एक भारतीय दलाल भी पकड़ाया भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. दो दिन पहले नदिया जिले में 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. इस बार 16 और बांग्लादेशियों को अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसने के आरोप में पकड़ा गया है. इनके साथ एक भारतीय दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों में सजाहन एसके (65), एसके सुकुर (25), कुलसुम एसके (22), अफरोजा बीबी (45), मोमिन एसके (30), रुक्सोना एसके (27), फिरोज मोल्ला (50), साहिनूर मोल्ला (24), अल मामून मोल्ला (24), रूपा मोल्ला (20), बहारुन्नेस एसके (60), सोकिना फकीर (33), अमीनुल एसके (45), हस्नेरा एसके (40), परवीन एसके (40) तथा सात बच्चे शामिल हैं.
पुलिस ने घुसपैठ में मदद करने के आरोप में बिहार के मधुबनी जिले के निवासी राम उदगर कामत (45) को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र से की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी लोग दत्तपुलिया ग्राम पंचायत के बारनबेरिया के निरालापाड़ा इलाके में छिपे हुए थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कुछ महीने पहले एक भारतीय दलाल की मदद से भारत में घुसे थे और व्यापार के सिलसिले में देश के पश्चिमी हिस्से में चले गये थे. कल रात जब वे बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे, तभी धानतला थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी कर इन्हें पकड़ लिया.
300 से ज्यादा घुसपैठिये अब तक गिरफ्तार : लिस के अनुसार, शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये सभी लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राणाघाट न्यायिक अदालत में पेश किया गया. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद करने वाले दलाल गिरोह के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. बीएसएफ की निगरानी के बावजूद दलालों की मदद से बांग्लादेशी नागरिक सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में नदिया जिला पुलिस 300 से अधिक ऐसे घुसपैठियों को गिरफ्तार कर चुकी है.