
Uncategorized
दूसरे बड़े मंगलवार पर समाजसेवी भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता ने शरबत वितरण किया
उन्नाव ब्यूरो रिपोर्ट -राहुल सिंह
उन्नाव में दूसरे बड़े मंगलवार पर धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सेवा का संगम देखने को मिला। शहर के हर गली, चौराहे और मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल था। श्रद्धालुओं और सेवाभावियों ने कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया। शुक्लागंज में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों के आसपास भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। सुरेंद्र गुप्ता ने शर्बत का वितरण किया। लोगों ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने सुव्यवस्थित प्रबंध किए। कार्यक्रम में मौजूद हरि गुप्ता, विजय राज सिंह, रमन शर्मा, व कई भक्तजन मौजूद रहे।