Uncategorized

CISF 5वा बैच आरक्षक /जीडी/एक्स सर्विसमेन की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह में

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

 

5वा बैच आरक्षक /जीडी/एक्स सर्विसमेन की दीक्षांत परेड/शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय प्रषिक्षण केन्द्र बड़वाह (म.प्र.)
दिनांक 17.05.2025

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र बड़वाह (मध्य प्रदेश) में 5वां बैच आरक्षक /जीडी/एक्स सर्विसमेन प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत परेड समारोह दिनांक 17.05.2025 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 234 प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस भव्य परेड के मुख्य अतिथि श्री जैकब किस्पोट्टा, आरटीसी बड़वाह के प्राचार्य रहे। श्री कृष्णा सारस्वत वरिष्ठ समादेष्टा, आरटीसी बड़वाह ने प्रषिक्षणार्थियों को शपथ दिलायी तथा

 

प्रषिक्षणार्थियों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण से संबंधित कोर्स विवरण प्रस्तुत किया । वरिष्ठ समादेष्टा महोदय द्वारा बताया गया कि पास आउट हुए प्रषिक्षणार्थियों को विभिन्न परिस्थितियों में संयम बनाए रखते हुए कर्तव्य निवर्हन करने का 17 सप्ताह का कड़ा प्रषिक्षण दिया गया है तथा इन प्रषिक्षणार्थियों ने अपने घर परिवार से दूर रहकर यहां प्रषिक्षण ग्रहण किया है। बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान आन्तरिक विषयो तथा बाह्य विषयो मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों तथा परेड कमाण्डर को पुरस्कार प्रदान किये। श्री जैकब किस्पोट्टा , उप महानिरीक्षक आरटीसी बड़वाह महोदय ने परेड मे भाग ले रहे प्रषिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए ईमानदारी, कडी मेहनत एंव लगन के साथ राष्ट्र की सुरक्षा में अपना योगदान दे। उन्होंने सभी प्रषिक्षणार्थियों एवं पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में पास आउट हुए प्रषिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न

 

आकर्षक, साहसिक एवं रोमान्चित करने वाले प्रदर्शनों की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में एसडीएम बड़वाह, नगर पालिका परिषद बड़वाह के सीएमओ , नगर पालिका परिषद बड़वाह के अध्यक्ष, थाना प्रभारी बड़वाह, ज्योतिर्गमय मूक बधिर संस्थान की प्रिंसिपल व सनावद से समाज सेवी शामिल हो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!