
Uncategorized
*आदर्श योग प्रतिष्ठान ने नियमित योग शिक्षा ,गार्डन जिम के साथ लगाए बच्चों के झूले*
असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो
- *आदर्श योग प्रतिष्ठान ने तुलसी उद्यान व टेगौर पार्क में लगाये बच्चों के झूले*
- खण्डवा।योगाचार्य स्व लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी द्वारा संस्थापित आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ दिलीप जैन सचिव नारायण बाहेती कोषाध्यक्ष दामोदर गर्ग के नेतृत्व में आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान व जिला योग आयोग समिति द्वारा सराफा स्थित तुलसी उद्यान में नियमित निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान की जाती है।सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि योग शिक्षा के साथ ही आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान द्वारा लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए डॉ दिलीप जैन व दामोदर गर्ग के सहयोग से तुलसी उद्यान,टेगीर पार्क,श्रीनगर कालोनी व अन्य स्थानों पर गार्डन जिम मशीनें लगाई गई।मशीनों की देखरेख व रिपेयरिंग का कार्य भी नियमित किया जाता है। बगीचे में समय समय पर विभिन्न प्रजाति के पौधे भी लगाए गए। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गॉर्डन में आवश्यकता को देखते हुए डॉ दिलीप जैन के सहयोग से तुलसी उद्यान व टैगोर पार्क में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए झूले लगाए गए। झूलों के लोकार्पण अवसर पर अध्यक्ष डॉ दिलीप जैन, सचिव नारायण बाहेती,विजय सोनी,द्वारकाप्रसाद शर्मा,जितेन्द्र राठौड़, गौरव चौहान, सुनील जैन, हर्ष मण्डलोई,विकास जैन, शोभा आर्य,राजकुमारी जैन,कविता मुंदड़ा,आदि उपस्थित रहे।सचिव नारायण बाहेती ने सभी का आभार माना।