
2को लिखाई रिपोर्ट, 3 को बाईक सहित धराए दो आरोपी लालघाटी थाना पुलिस ने बरामद किया 40 हजार का माल
3 मई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर। 29 अप्रैल को भंगार खरीदने के लिए अपनी बाईक से गए युवक की बाईक अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। जब काफी ढूंढने के बाद भी बाईक नहीं मिली तो फरियादी ने इसकी शिकायत दुपाड़ा चौकी पर की। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशांे को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की बाईक जब्त की।
दुपाड़ा चौकी प्रभारी अंकित इटोदिया ने बताया कि 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे ग्राम भोपाखेड़ी से एक बाइक चोरी हो गई थी। वाहन के मालिक सलीम खान ने 2 मई को चौकी दुपाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वे भंगार खरीदने गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक इकबाल सदर के घर के पास खड़ी की थी। जब वे वापस आए तो बाइक गायब थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान शिवनारायण और अम्बाराम के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। चोरी की बाइक कानड-शाजापुर रोड पर गिट्टी खदान में छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई मंे थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे उ.नि. अंकित इटावदिया, आरक्षक अजय शर्मा, वीरेंद्रसिंह पंवार, रवि शर्मा, संजय गुर्जर की मुख्य भूमिका रही।